थमने का नाम नही ले रहा NRC और CAA का विरोध                                                            

 लखनऊ :-  हिन्सा के दौरान एक शख्स की मौत होने से हड़कम्प मच गया सेक्टर 14 में  उसका इलाज चल रहा था , इलाज के दौरान ही शख्स ने दम तोड़ दिया।इस घटना के कारण लखनऊ में काफी हंगामा हो गया है। जिसके कारण कल इंटरनेट सेवा बंद रह सकती है ।



हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कल होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है।झाँसी के बुन्देलखन्ड यूनिवर्सिटी में भी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। लखनऊ के कई इलाकों में आधार नियंत्रण में परिवर्तन चौक से जेसीबी की मदद से हटाए गए पत्थर । इस घटना से नाराज सीएम आदित्य योगी नाथ के अनुसार  वह पूरी घटना पर खुद नजर रख रहे हैं, उनका कहना है कि इस उपद्रव से सख्ती से निपटा जाएगा और उनका यह भी कहना है कि नागरिकता कानून किसी के भी खिलाफ नहीं है।