बारिश का मौसम।
बिजली का कड़कड़ाना।
धीमी धीमी मत्थम मत्थम बूंदों का आना।
ये रात भिगी भिगी सी।
ये पक्षियों का चहचहाना।
ऐसे में याद आती हैं।
कुछ मीठी सी यादें।
जिनको शायद भूल चुका था मैं।
अच्छा हुआ बहाना।
मेरी यादों का याद आना ।
बारिश का ये मौसम।बिजली का कड़कड़ाना।
बारिश