देहरादून : -- थाना रायपुर पुलिस द्वारा कल नशे के कारोबार मे लिप्त एक शातिर आरोपी को दबोचने मे सफलता मिली । जैसा की ज्ञात है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे अवैध नशे / तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में व0उप0 थानां रायपुर के द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा कल एक अभियुक्त को 9.3 ग्राम स्मैक के साथ सहस्त्र धारा रोड से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बरामदा स्मैक को फतेह गंज से तोहसीब नाम के व्यक्ति से खरीदा था, जिसे वह स्वयं नही पीता है, और स्कूल कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपी की पहचान हसीन अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी मोहला मंगलूशा नजीबाबाद हाल निवासी DL रोड डालनवाला देहरादून उम्र 27 वर्ष के रूप मे हुई है।जिसके पास से
कुल 9.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई है । जिसकी अनुमानित लागत पचास हजार बताई जा रही है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम मे क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी
व0 उप0 मनोहर सिंह रावत
उप निरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी बालावाला
उप निरीक्षक जगमोहन सिंह
का0 महेश उनियाल
का0 सुनील पंवार
का0 फैज़ान अली
म0का0 मोहिनी शर्मा इत्यादि शामिल रहे ।