तासी-नुंग्सी को किया सम्मानित

 हरिद्वार : - गुरुकुल स्थित आउटडोर  लीडरशिप स्कूल में "बेटी है तो परिवार  है" जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो कि हरीश रावत विचार मंच की ओर से था । यह कार्यक्रम रविवार को हुआ था , इस कार्यक्रम में ताशी और नुंग्सी को सम्मानित किया गया। जो कि कई चोटियों को फतह कर चुकी हैं ।



इस कार्यक्रम के अध्यक्ष गुल मोहम्मद का कहना था कि हमारे प्रदेश में ऐसी कई बेटियां हैं, जिन्होंने हमारे प्रदेश के साथ साथ अपने माँ बाप का भी नाम रोशन किया है। आज के इस बदलते दौर में अपनी बेटियों और बहनों को हर तरह की मजबूती और हौसला देना चाहिए। जिससे की बेटियां अपना अच्छा भविष्य तय कर पाएंगी। इस कार्यक्रम में नेहा, मधु थापा, नीरू तमांग , वंदना, राधिका शर्मा  और दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।