सुरेश चंद जैन की स्मृति मे स्कूली बच्चों को बांटे ट्रैकसूट

   देहरादून : - कल मानवाधिकार एंव सामाजिक न्याय संगठन द्वारा भारतीय जैन मिलन समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद जैन की स्मरति मे स्कूली बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किये गए।



यह कार्यक्रम कल सर्दी के मौसम को ध्यान मे रखते हुए चकराता रोड स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया जिसमे  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, द्वारा ये ट्रैकसूट वितरित किये गए कार्यक्रम मे लच्छु गुप्ता, कुलदीप विनायक, जितेंद्र डडोना, राजकुमार तिवारी, राहुल चौहान, अमन गुप्ता, शिखा शर्मा, विश्वभर नाथ बजाज आदि ने भी सहियोग किया ।