सेवा नृवित कैप्टन के०जे०एस०प्रजापति होंगे जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के स्वास्थ्य परियोजना अधिकारी*

देहरादून : - चन्द्रमणि आज प्रातः जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  कैप्टन के. जे. सिंह प्रजापति (रिटायर्ड) निवासी c-13, टर्नर रोड, सैनिक विहार को जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के स्वास्थ्य परियोजना अधिकारी पद पर अवैतनिक रूप से नियुक्त किया गया l  संस्था के द्वारा उन्हें यह पद उनके पूर्व अनुभव को देखते हुए नेत्रदान एवं अंग दान की जागरूकता को फैलाने हेतु दिया गया l  



बैठक के दौरान संस्था के अध्यक्ष सुमित कुमार ने जानकारी दी कि  भारत में करीब 1.25 करोड लोग दृष्टिहीन है जिसमें से करीब 30 लाख व्यक्ति नेत्र रोपण द्वारा दृष्टि पा सकते हैं l सारे दृष्टिहीन नेत्ररोपण द्वारा दृष्टि नहीं पा सकते, क्योंकि इसके लिए पुतलियों के अलावा नेत्र संबंधित तंतुओ का स्वस्थ होना जरूरी है l  पुतलियां तभी किसी दृष्टिहीन को लगाई जा सकती हैं जबकि कोई उन्हें मरणोपरांत दान  में दें l नेत्रदान केवल मृत्यु के बाद ही किया जा सकता है l देश की इतनी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए 30 लाख नेत्रदान हो पाना आसान लगता हो परंतु ऐसा नहीं है l तथ्य कुछ अलग ही है उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष 80 लाख मृतकों में सिर्फ 15 हजार ही नेत्रदान हो पाते हैं l इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मिंदा करने वाले तथ्य यह है कि बड़ी मात्रा में दान किए हुए नेत्र श्रीलंका से आते हैं, या छोटा सा देश में सिर्फ हमें बल्कि अन्य देशों को भी दान में मिले नेत्रदान प्रदान करता है l  क्या यह करोड़ों भारतीयों के लिए शर्म की बात नहीं है इन सब चीजों को देखते हुए कैप्टन केजे सिंह जी के द्वारा पूरे उत्तराखंड एवं भारत में नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा l जिससे अधिक से अधिक संख्या में व्यक्ति मरणोपरांत नेत्रदान कर सकें l
इस अवसर पर कैप्टन केजे सिंह जी ने संस्था को आश्वासन दिया है कि मैं अपने पद की गरिमा को रखते हैं तन मन धन से संस्था की इस अभियान को प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में फैलाने की कोशिश करूंगा कैप्टन केजे सिंह आर्मी के ए. एम. सी. डिपार्टमेंट से रिटायर्ड ऑफिसर हैं l उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत से व्यक्तियों की सहायता भी की वह समाज और देश के साथ हमेशा खड़े रहते हैं, एवं उनके अंदर का जज्बा एवं प्रत्येक स्वास समाज और देश के प्रति कुर्बान है l  के जे सिंह जी अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक कर नेत्रदान के इस अभियान को जोरों शोरों से प्रदेश में चलाएंगे l