*"रिस्पना से ऋषिपर्णा" को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक* देहरादून : - राजपुर रोड़ कैम्प कार्यालय कल जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में ‘मिशन रिस्पना-टू-ऋषिपर्णा’ के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित विभागों और युवाओं की संस्था मैड के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने विगत वर्ष वृक्षारोपण के गत अभियान में कैरवान गांव से लेकर दौड़वाला तक जीवित रहने वाले पौधों के बारे में विवरण प्राप्त करते हुए कहा कि 4 जोन में परिणाम बेहतर है और बाकी 14 जोन में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने वन विभाग को जल संस्थान, सिंचाई इत्यादि विभागों से तालमेल बनाते हुए गर्मी के सीजन (मार्च) से पहले ऐसे सभी जगह सिंचाई की व्यवस्था सम्पादित करने के निर्देश दिये जहां पौधों के सूखने की संभावना अधिक है साथ ही हर माह सभी जोन में पौधे के जीवित होने की सूचना अपडेट करते रहें। उन्होंने ‘मैड’ के सदस्यों को जोन से सम्बन्धित सभी संस्थानों को लगातार एक्टिव रखने हेतु आवश्यक प्रयास करते हुए वाॅलिन्टियर्स को पौधों के जीवित रहने के लिए प्रेरित करने तथा इसके लिए सभी जगह पर्याप्त प्रचार-प्रसार करते रहने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने वन विभाग को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से आपसी तालमेल से इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को मुक्त करने और पौधों के बेहतर जिंदा रखने हेतु समय-समय पर बैठक करते हुए अभियान को अधिक सक्रिय तरीके से सम्पादित करने को निर्देशित किया। इस बैठक मे प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, देहरादून और मसूरी के वन विभाग के अधिकारी सहित देहरादून युवाओं की संस्था मैड संस्था भी शामिल हुई ।

देहरादून : - राजपुर रोड़ कैम्प कार्यालय कल जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में 'मिशन रिस्पना-टू-ऋषिपर्णा' के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित विभागों और युवाओं की संस्था  मैड के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। 



जिलाधिकारी ने विगत वर्ष वृक्षारोपण के गत अभियान में कैरवान गांव से लेकर दौड़वाला तक जीवित रहने वाले पौधों के बारे में विवरण प्राप्त करते हुए कहा कि 4 जोन में परिणाम बेहतर है और बाकी 14 जोन में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने वन विभाग को जल संस्थान, सिंचाई इत्यादि विभागों से तालमेल बनाते हुए गर्मी के सीजन (मार्च) से पहले ऐसे सभी जगह सिंचाई की व्यवस्था सम्पादित करने के निर्देश दिये  जहां पौधों के सूखने की संभावना अधिक है साथ ही हर माह सभी जोन में पौधे के जीवित होने की सूचना अपडेट करते रहें। उन्होंने 'मैड' के सदस्यों को जोन से सम्बन्धित सभी संस्थानों को लगातार एक्टिव रखने हेतु आवश्यक प्रयास करते हुए वाॅलिन्टियर्स को पौधों के जीवित रहने के लिए प्रेरित करने तथा इसके लिए सभी जगह पर्याप्त प्रचार-प्रसार करते रहने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने वन विभाग को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से आपसी तालमेल से इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को मुक्त करने और पौधों के बेहतर जिंदा रखने हेतु समय-समय पर बैठक करते हुए अभियान को अधिक सक्रिय तरीके से सम्पादित करने को निर्देशित किया। 
इस बैठक मे प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, देहरादून और मसूरी के वन विभाग के अधिकारी सहित देहरादून युवाओं की संस्था मैड संस्था भी शामिल हुई ।