उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री नित्यानंद स्वामी जी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री स्वामी की पुत्री ज्योत्सना शर्मा के लक्ष्मण चौक स्थित आवास से श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति ( रजि0)द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए गए | कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर सुनील गामा व विधायक हरबंस कपूर द्वारा किया गया |
इस मौके पर स्वामी जी और उनके योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई | समिति के अध्यक्ष आरके बक्शी, संरक्षक शुभा वर्मा , रघुवीर पवार , शोभना रावत , पार्षद मीनाक्षी मौर्य, पार्षद मनोज जाटव , जगदीश धीमान, गीतिका शर्मा, तृप्ता जाटव, समिति की युवा संगठन 'जय' के अध्यक्ष विनायक शर्मा स्वामी, प्रियंका गुलाटी , आरुषि अग्रवाल , नितिका शर्मा , वैभव शताक्षी , रितिका , वर्णिका, हर्षित, अंबिका व राजा राममोहन राय अकेडमी के छात्र आदि समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे|