नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स(NAPSR) ने हरिद्वार के जरुएतमन्दों के लिए भेजे कपड़े  

 सेवा न जाने धर्म रंगभेद और जाति,
ये तो सिर्फ दिल है निभाई जाती ।।


सेवा करने वाले हाथ मंत्र बोलने वाले
होठो से अधिक पवित्र होते है।...


बस इसी सोच और उद्देश्य को लेकरनैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) आगे बढ़ रही है आप सब ने अपने हाथों से जो हमारे कार्यालय या घर मे जरुएतमन्दों के लिए सामान पहुँचाया था उसमे कपड़े/चादरें/कम्बल/गर्म जैकेट/जूते इत्यादि जो भी सामग्री हमारे पास एकत्रित हुए और धीरे धीरे कभी सिंगल मंडी देहरादून मे लगे निःशुल्क बाजार के रूप मे तो कभी पुरकाजी के जरुएतमन्दों को जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा पहुंचाया गया ।



आज इसी नेक काम को आगे बढ़ाते हुए आपके पवित्र हाथों द्वारा दिया गया सामान NAPSR की टीम जिला हरिद्वार को सौंपी गई । कुम्भ मेले मे आने वाले जरुएतमन्दों को ध्यान मे रखते हुए यह सामग्री वहां पर निःशुल्क वितरण करने हेतू छोटा हाथी लोडिंग द्वारा आज शाम को रवाना किया गया सर्दी शुरू है और लोग ठिठुर रहे हैं ऐसे मे हमारा ये फर्ज बनता है कि हम आगे आकर जरुएतमन्दों को ठंड से बचाएं ।



आज कपड़े व जूते हरिद्वार रवाना करने मे NAPSR के अध्यक्ष आरिफ खान, जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल, ताहिर अहमद,गुफरान, एवं सलमान ने अपना बहुमूल्य सहियोग प्रदान किया । आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी इसी प्रकार से जनमानस की सेवा कार्य NAPSR द्वारा किये जाते रहेंगे ।