अपनो के लिए तो हर कोई जीवन बिताए हैं ,
जिंदा तो वही है जो दूसरों के काम आते हैं ।।
साथियों वैसे तो आपकी एसोसिएशननैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) एक एजुकेशनल और अवेरनेस ट्रस्ट है जो कि अभिभावकों के अधिकारों और बच्चों के शिक्षा व सुरक्षा के लिए कार्य करती है ! किंतु समाज के सभी ज्वलनशील मुद्दों को उठाना व उनके समाधान के लिए हमेशा अग्रसर रहती है फिर चाहे वो स्वास्थ्य शिविर हो,ब्लड डोनेशन हो, किसी भी मुद्दे पर प्रोटेस्ट करना हो, पर्यावरण हो, दैवीय आपदा हो या फिर दुर्घटना धार्मिक एकता हो या फिर व्रक्षारोपन सभी के लिए NAPSR द्वारा हमेशा सबके साथ मिलकर प्रयास किया गया है इसी क्रम मे जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के द्वारा रायपुर रोड़ स्थित शिवलोक कॉलोनी मे चलाई जा रही "अपनी बागवानी" नामक चलाई जा रही निःशुल्क नर्सरी मे जाकर श्रमदान किया गया
जिसमे लगभग 200 व्रक्षों को मिट्टी डाल कर जमीन से अलग-अलग पैकेट मे रोपित किया गया ताकि उनको एक-एक करके वितरित किया जा सके और वो किसी के घर की शोभा बढ़ाये और उनके घरों मे ऑक्सीजन फैला कर जीवन बचाएं ।
श्रमदान करके दूसरों के लिए ऑक्सीजन इकट्ठा करने वालों मे जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित कुमार, NAPSR के अध्यक्ष आरिफ खान, मैक संस्था के संथापक जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल शामिल रहे ।