लक्ष्मीपुर गांव के ग्रामीणों में सम्मान का भावना छात्रों के सवालों के सहजता से दिए जवाब
ज्यादातर किसानों को नहीं है उन्नत खेती की जानकारी किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दिए जाने की जरूरत
नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने लास्ट सेमेस्टर के तहत लक्ष्मीपुर गांव में किसानों का सर्वे कर व्यवहारिक ज्ञान हासिल किया किसानों से पूछे गए ज्यादातर सवालों में किसानों द्वारा लक्ष्मीपुर गांव में सिंचाई के साधनों की कमी तथा कई घरों में शौचालयों की कमी के बारे में लोगों ने छात्रों को बताया किसानों ने यह भी कहा कि हमारे यहां ब्लॉक के अधिकारी नहीं आते हैं ना ही कोई किसानों को खेती बागवानी की जानकारी देने के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं कभी कभार यदि कार्यक्रम आयोजित किए भी जाते हैं उसमें चिन्हित लोगों को बुलाया जाता है किसानों तक उसकी खबर नहीं पहुँचाई जाती छात्रों ने सीखा की एक किसान को उसके कार्य को करते करते पढ़े लिखे लोगों से ज्यादा जानकारी हो जाती है जिसका व्यवहारिक ज्ञान उसके लिए उन्हें स्वयं से प्राप्त हो जाता है
अपने कार्य में वह निपुण हो जाते हैं और उन्हें उसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं रहती किसानों के द्वारा छात्रों को बताया गया कि गांव में बहुत सी गलियों में नालियों का निर्माण नहीं हुआ है और अब हमें काफी उम्मीदें हैं कि सरकार कुछ नया करेगी और ग्राम प्रधान कुछ नया करेंगे उन्होंने कहा कि गांव में किसानों को जानकारी देने के लिए कैंप लगाए जाने की आवश्यकता है इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती रूपा देवी ने कहा कि छात्रों के सर्वे करने से मुझे मेरे गांव की समस्याओं का पता चला है और मैं उन्हें निपटाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी मेरे द्वारा जो भी कार्य किया जाएगा लोग उससे प्रेरणा लेंगे और भविष्य में अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री मेहंदी हसन ने कहा कि गांव का एक गरीब किसानों को बहुत सी सुविधाओं का पता नहीं चलता और सरकारी कर्मचारी सारी योजनाओं को ग्रामीणों तक नहीं पहुंचने देते ना ही उन्हें जानकारी दी जाती है उन्होंने भी गांव में किसानों को कैंप लगाकर जनहित की योजनाओं की जानकारी देने की पहल करने की बात कही इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतराम ने भी छात्रों को संबोधित किया और कहा कि छात्रों को हमेशा नवसृजन की ओर अग्रसर रहना चाहिए क्योंकि सीखना कभी खत्म नहीं होता और हमेशा सीखने से कुछ ना कुछ उपलब्धि जरूर हासिल होती है नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप के संरक्षण में छात्रों के द्वारा सर्वे के दौरान किसानों से विभिन्न प्रकार के सवाल जवाब पूछे गए और किसानों ने गांव में बच्चों का भरपूर सहयोग किया इसके लिए छात्र छात्राओं ने गांव के ग्रामीणों का धन्यवाद दिया और पुनः इस गांव का विजिट करने की बात कही अमर सिंह कश्यप ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि उनके द्वारा पूरे उत्तराखंड में जैविक खाद के प्रचार प्रसार के लिए कार्य किया गया है और आज किसान जैविक खेती की ओर अग्रसर तो हो रहा है लेकिन शासन-प्रशासन किसानों की और पूर्ण रुप से ध्यान नहीं दे रहा है इसकी आवश्यकता है कि किसानों की मूलभूत समस्याओं को कम करने के प्रयास किए जाएं तथा सिंचाई के साधनों को बढ़ाया जाए रोहित कुमार एक्सपोर्ट फूड प्रोसेसिंग ने बताया कि छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया है और मुझे उम्मीद है कि उन्होंने कुछ सीखा होगा बच्चों के साथ मुझे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला और बच्चों ने भी बहुत कुछ इस सर्वे के दौरान सीखा उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य का आयोजन प्रत्येक ग्राम सभा में निजी तौर पर भी कराया जाना चाहिए उन्होंने ग्राम प्रधान और समस्त सहयोगीयों का धन्यवाद किया सर्वे कार्यक्रम मैं छात्रों के प्रतिनिधि के तौर पर मास्टर ट्रेनर अर्जुन कुमार मिस्टर रोहित कुमार एक्सपर्ट फूड प्रोसेसिंग तथा छात्र अजय कुमार, पायल दास ,वैशाखी दास , रैना दास, नलिन कुमार ,संजीव कुमार, शुभ जीत मंडल ,सोनू कुमार, शिल्पा भट्टाचार्य ,अखिलेश कुमार यादव, वैशाली थापा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रहे तथा ग्राम प्रधान श्रीमती रूपा देवी ,,पूर्व प्रधान श्री मेहंदी हसन ,सामाजिक कार्यकर्ता संतराम ,मुकुल कश्यप तथा आशीष कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया ।