महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल और भारत विकास परिषद ने किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

देहरादून : - 30 नवंबर 
भारत विकास परिषद क्लेमेंट टाउन शाखा देहरादून ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल पटेल नगर के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आर्य समाज मंदिर सुभाष नगर में किया गया l विशेषज्ञों ने नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की एवं निशुल्क दवाइयां भी दी l  



शिविर में 220 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया l इनमें से 22 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया l इन सभी का  इंद्रेश अस्पताल पटेल नगर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा l  नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाई दी गई, और उनका बीपी एवं डायबिटीज का टेस्ट किया गया l  कमजोर नजर वाले रोगियों को तनेजा ऑप्टिकल पॉइंट  ने  चश्मे वितरित किए l साथ-साथ थैलासीमिया से पीड़ितों बच्चों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 19 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l  शिविर में भारत विकास परिषद के प्रांतीय एवं शाखा पदाधिकारियों के साथ सदस्य क्षेत्रीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित  थे l