अंतरराष्ट्रीय : -- फिनलैंड मे सामने आया महिला सशक्तिकरण उदाहरण ।सना मारिन सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाली विश्व की पहली महिला बनी। मात्र 34 साल की उम्र में सना मारेन फिनलैंड की नयी प्रधानमंत्री बनी। देश के राजनैतिक इतिहास में वे अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी हैं। फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री सावली निनिस्तो के पद से इस्तीफा देने के बाद सना मारिन के प्रधानमंत्री बनने की बातें हो रही थी। प्रधानमंत्री बनने से पहले सना मारिन परिवहन और संचार मंत्री भी रही हैं ।
सना मारिन से पहले यह खिताब यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चेरुक के नाम था , लेकिन सना मारिन ने 34 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनकर सबसे कम आयु वाली युवा प्रधानमंत्री बनने का खिताब अपने नाम कर दिया है। सना मारिन के अनुसार वह अपनी उम्र और लिंग के बारे में कभी नहीं सोचती हैं। वह उनके राजनीति में आने के कारणों के बारे में और उन चीजों के बारे में सोचती है जिसके लिए मतदाताओं ने उन्हें चुना है।