लाखों की कीमत वाली अवैध 01 किलो(500-500 gm) अफीम के साथ 02 अभियुक्त मय स्कूटी के गिरफ्तार

देहरादून शहर :-- नशे के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ  की तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।


    जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर के द्वारा सभी चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार कार्यवाही करते हुए सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है व प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। जिसके अंतर्गत कल  चेकिंग के दौरान  आईएसबीटी परिसर के अंदर बिग बाजार की दीवार की आड़ में एक स्कूटी संख्या UK07DP 5073 को  चेक किया तो अभियुक्तगण सकपका कर भागने का प्रयास करने पर पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर बिग बाजार की दिवार की आड़ में पकड़ लिया प्राम्भिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने पास अवैध अफीम होने की सूचना दी  जामा तलासी के दौरान अभियुक्त के पास 01 किलो अवैध अफीम बरामद की गई जिसके चलते उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की पहचान रवि अहमद पुत्र बलि  अहमद निवासी ग्राम मजनू पुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश,मोहम्मद आतिफ पुत्र अयाजउद्दीन निवासी उपरोक्त के पास से 500--500=1 किलो अवैध अफीम बरामद हुई जब उनसे स्कूटी के पेपर मांगे गए तो वो कुछ भी नही दिखा पाए । पकड़े गए 1 किलो अफीम की कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गयी है । अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर मे सम्बंधित धाराओं मे अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों की धर पकड़ करने वाली टीम मे पुलिस उपाधीक्षक सदर अनुज कुमार ,प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर सूर्यभूषण नेगी, चौकी प्रभारी आईएसबीटी विवेक सिंह भंडारी, उप0नि0  सुरेश कुमार सिंह, कोत0 पटेल नगर, कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी कोत पटेल नगर, कानि0 1462 आशीष राठी कोत0 पटेलनगर कानि0 1629 दिनेश भट्ट आई0एस0बी0टी0कोत0 पटेल नगर, कानि0 1776 डम्बर सिंह आई0एस0बी0टी0 कोत0 पटेल नगर, कानि0 115  मुकेश बंगवाल,आई0एस0बी0टी0कोत0 पटेल नगर ,कानि0189 अरविन्द, पयालआई0एस0बी0टी0कोत0 पटेल नगर शामिल रहे ।