कहीं स्कूलों मे समय परिवर्तन तो कहीं अवकाश हुआ घोषित।

देहरादून : -- सर्दी की लगातार बढ़ने और शीत लहर के चलते देहरादून जिले के सभी स्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। आज 20 दिसंबर से देहरादून जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे ही खुले। इस विषय में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (देहरादून) आशारानी पैन्यूली ने आदेश जारी किए हैं। 



अभी कुछ दिनों से ही सर्दी में हुए बढ़ावे  के कारण से स्कूल जाने वाले सभी बच्चों की मुश्किले बढ़ गयी थी। जिस वजह से कईं अभिभावकों ने जिला प्रशासन से राहत दिलाने की विनती की।  जिलाधिकारी देहरादून ने  कर्यावाही करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी चकराता, कालसी, विकास नगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला एवँ नगर शिक्षा अधिकारी देहरादून को स्कूल के समय को परिवर्तन करने के लिए कहा। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद देहरादून में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध, राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त निजी क्षेत्रों के विद्यालयों का समय आज शुक्रवार दिनाँक 20.12.2019 से प्रातः 9 बजे से शुरू हुआ। वहीं, हरिद्वार और नैनीताल जिले के जिलाधिकारियों ने भी 20 दिसंबर को संबंधित जिलों में कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया था।