जरुएतमन्दों को बांटे कपड़े व जूते               

  देहरादून : - राजपुर कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों के लिए कल समाज सेवियों ने एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सामाजिक संस्था हर्शल फ़ाउंडेशन एवं नेचर एसोसिएशन की ओर से राजपुर रोड़ स्थित साईं मंदिर के पास बस्ती में निर्धनों व असहाय लोगों को कपड़े व जूते वितरित किये गए जिसे पाकर बच्चों के चेहरे तो खिले ही वहीं ठंड से भी राहत मिली । जनमानस के समाज सेवा कार्यक्रम मे रमा गोयल, रेनू भटनागर, सत्या कैंतुरा, चारू गोयल, भरत शर्मा एंव विश्वभर नाथ बजाज आदि उपस्थित रहे ।