जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट ने बांटे जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े


पुरकाजी : - ग्राम सेटपूरा पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से जरूरतमंद व्यक्तियों को कड़कड़ाती ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया गया जिसमें संस्था के सहयोगियों ने तन मन धन से सहयोग किया l  संस्था के द्वारा गर्म कपड़े बिस्तर रजाई एवं कंबल का वितरण किया गया l संस्था के द्वारा लगभग 300 लाभार्थियों को यह सामग्री बिल्कुल निशुल्क वितरित की गई l



मोहन प्रजापति के द्वारा 50 कंबल सभी जरूरतमंदों के लिए निशुल्क दिए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राम अवतार वर्मा भारती भूषण खुल्लर रवि खुल्लर मोहन प्रजापति मौजूद रहे उन्होंने इसमें कार्य की सराहना करते हुए बोला कि हम सभी को मिलजुल कर भलाई के कार्य करते रहना चाहिए l राम अवतार के द्वारा ग्यारह सौ रुपए का आर्थिक सहयोग संस्था को दिया गया साथ ही साथ उन्होंने राजवीर सिंह प्रजापति के इस कार्य की सराहना भी की, इस नेक कार्य में राम अवतार वर्मा जी भारती भूषण खुल्लर, रवि खुल्लर, मोहन प्रजापति, खुर्शीद हैदर, अमित त्यागी, रीता प्रजापति राजवीर सिंह प्रजापति, सुंदर लाल प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, सुशील प्रजापति संजय प्रजापति मुकेश प्रजापति, मोहन प्रजापति डीके यादव, अनिल प्रजापति सचिन प्रजापति, सुरेंद्र गुर्जर, सत्य प्रकाश मौजूद रहे एवं तन मन धन से सहयोग भी किया l