जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा नेत्रदान के लिए चलाया गया अभियान


 
देहरादून : - जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के  स्वास्थ्य परियोजना अधिकारी के. जे. सिंह प्रजापति द्वारा आज नेत्रदान महाअभियान चलाया गया l जिसमें के. जे. सिंह प्रजापति एवं रामपाल प्रदेश के द्वारा सुभाष नगर एवं चंद्रमणि में नेत्रदान अभियान की शुरुआत की गई जिसमें सुभाष नगर से नीलम शुक्ला एवं कई अन्य के द्वारा नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया l साथ ही चंद्रमणि में भी इस अभियान को चलाया गया l  



मरणोपरांत नेत्रदान रजिस्ट्रेशन करने वाले संजय कुमार, सुनीता सिंह, बृजपाल सिंह, सुरेंद्र शर्मा, शुभम कुमार, प्रवीण पवार, प्रियंका एवं कई अन्य के जागरूक नागरिकों ने नेत्रदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया l के०जै० सिंह प्रजापति के द्वारा बताया गया कि भारत में प्रत्येक वर्ष सिर्फ पंद्रह हजार ही नेत्रदान हो पाते हैं l  लेकिन आंखों की रोशनी के लिए प्रत्येक वर्ष 30 लाख से अधिक व्यक्तियों को आंखों की आवश्यकता पड़ती है l इसलिए के०जे०सिंह प्रजापति के द्वारा सभी व्यक्तियों को मरणोपरांत नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया l  साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके सगे संबंधी या कोई भी अन्य व्यक्ति मरणोपरांत नेत्रदान रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वह जरूर कराएं एवं साथ ही साथ मिलजुलकर नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने में भी सहयोग करें l  प्रत्येक दिन के० जे० सिंह प्रजापति एवं उनके सहयोगी रामपाल प्रजेश के द्वारा घर-घर जाकर नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है l जिसमें बहुत से व्यक्ति इस मुहिम में शामिल होकर इस अभियान की सराहना भी कर रहे हैं l नेत्रदान अभियान में सहयोगी सुमित कुमार, ब्रह्मपाल सिंह प्रजापति, नीलम शुक्ला, वी०के० माहेश्वरी इत्यादि बहुत से सहियोगियों के द्वारा इस अभियान को चलाया जा रहा है l