ज्योतिष : - सात दिन बाद लगने वाला है महा सूर्य ग्रहण ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय के अनुसार इस ग्रहण के लक्षण बिल्कुल भी शुभ नहीं दिखाई दे रहे हैं । यह साल का तीसरा और आखिरी सूर्यग्रहण है यह ग्रहण 26 दिसम्बर को लगने वाला है। इस ग्रहण का कई राशियों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस ग्रहण से निपटने के लिए कई उपाय है। इस ग्रहण के दौरान पूजा नहीं करनी चाहिए।और मंत्र ध्यान और जप करने चाहिए। और यह सब मौन रूप से करने चाहिए। यह ग्रहण प्रातः 07.56 बजे शुरु होगा और दोपहर 01.35 बजे तक रहेगा। यह ग्रहण 05 घंटे 36 मिनट चलेगा। इस ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ काम नही करने चाहिए।
जानिए सूर्य ग्रहण डालने वाला है किन राशियों पर बुरा प्रभाव