हम सब जानते हैं कि पानी क़ुदरत का दिया हुआ एक बहुमूल्य उपहार है।जिसको संभालना हम सब की जिम्मेदारी है,पानी न होने पर हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इसलिए पानी को हम किसी न किसी चीज जैसे टँकी या किसी बड़े बर्तन में सम्भाल कर रखते हैं,
लेकिन समय समय पर अगर हम टंकी या बर्तन की सफाई न करे तो पानी भी दुषित हो जाता है,और जिससे हम बीमार भी पड़ सकते हैं,
यहाँ हम आपको टंकी की सफ़ाई के कुछ आसान तरीके बताएंगे
1. सबसे पहले टंकी को खाली कर दे,फिर सफाई करने के लिए वोल्व को बंद कर दें,
2 फिर सफाई के लिए कपड़ा ,फिटकरी की गोलियां ले, पानी की टंकी को अब ब्रश की सहायता से अच्छे से रगड़कर साफ करें।
3 अब टंकी की अंदरूनी सतह को कपडे की सहायता से साफ करें,
4 अब इसमे फिटकरी की गोंलिया डाल दें,जिससे पानी गंदा न हो पाए ,
5.आप ब्लीचिंग पावडर डालकर भी पानी को साफ रख सकते हैं, ब्लीचिंग पावडर पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया वायरस को खत्म कर देता है,
अगर आपका टैंक 1000 लीटर का है तो आपको 4ग्राम ब्लीचिंग पावडर डालना होगा।