राष्ट्रीय जानकारी : - राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का गठन सन 1984 में एक संघीय आकस्मिकता बल (federal contingency force) के रूप मे किया गया था, जिससे देश में आतंकवाद से उत्पन्न खतरों का सामना किया जा सके।वर्तमान (1998-99) में इसकी क्षमता 7,360 कार्मिको की है।
एन.एस.जी.एक आद्वितीय बल है जिसे उच्च खतरे वाली अपहरण विरोधी तथा आतंकवाद विरोधी कार्यवाहियों के लिए अभिकल्पित एव प्रशिक्षित किया गया है।
एन एस जी को जैडप्ल्स (Z+) वर्ग के अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (VIP s)के चल सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी सौपा गया है। एन एस जी संसद भवन तथा अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के एकत्रित होने के अन्य स्थलों की जांच पडताल भी करता है जिससे वहां संभावित तोड़ फोड़ की किसी घटना को रोका जा सके।एन.एस.जी.का प्रशिक्षण केन्द्र मनेसर में है। अप्रेल से अक्टूबर1995 की अवधि में, एन. एस.जी.ने स्वयं के बल की प्रविष्टियों (inductees) के अतिरिक्त सेना,समान्तर सैन्य बलों तथा राज्य पुलिस के 193 कार्मिको को आतंकवादी-विरोधी प्रतिक्षण प्रदान किया।
वर्ष 1998-99 (दिसम्बर 1998 तक) में,एन.एस.जी.द्वारा प्रदत्त समर्पित सेवाओं के सम्मान में,उसके कार्मिको को तीन सराहनीय सेवा (Meritorious Service) पुलिस मैडल प्रदान किये गए।