देहरादून : -- तपोवन रोड़ ननूरखेड़ा स्थित होम गार्डस एंव नागरिक सुरक्षा उतराखंड परिवार द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर ननूर खेड़ा रायपुर मे 'रैतिक परेड' का आयोजन किया परेड का निरीक्षण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रइण करने के पश्चात प्रशंसा प्रमाण पत्र एंव आश्रितों की सहायता राशि का वितरण और होम गार्ड्स स्मारिका का विमोचन किया इस से पूर्व होमगार्डस के कमॉडेट जनरल एंव नागरिक सुरक्षा के निदेशक पुष्पक ज्योति ने मा० मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया तथा रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर शासन पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेयर सुनील उनियाल गामा दून वेलफ़ेयर फ़्रंट के अध्यक्ष डा०महेश भण्डारी, संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष विश्वंभरनाथ बजाज योगेश अग्रवाल जे०एस०दुग्गल, वि०के०कुकरेती, आर०एस०नेगी, अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोतम भट्ट संजय श्रीवास्तव आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे