सामान पुराना ही सही मगर काम तो आएगा,
Book Bank के माध्यम से
जरूरतमंद बच्चों का ज्ञान तो बढ़ाएगा ।।
साथियों जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि निजी स्कूलों , पुस्तक व ड्रेस विक्रेताओं की मनमानियों और अभिभावकों के आर्थिक शोषण को देखते हुए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा BOOK AND DRESS BANK की स्थापना की है जिसमे आप सभी के सहियोग से प्ले ग्रुप से लेकर हायर एजुकेशन तक कि लगभग सभी पुस्तकें व सभी स्कूलों की ड्रेस उपलब्ध हैं जो कि NAPSR द्वारा जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं ।
इसी क्रम मे आज दिनांक 12/12/2019 को दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स की संचालिका व NAPSR की महिला अध्यक्ष श्रीमती मधु मारवाह जी द्वारा BOOK BANK को दो यूज्ड लेकिन यूजफुल मॉनिटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर और दो की बोर्ड डोनेट किये गए हैं जो ठीक होने के बाद जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देने के काम आएंगे ।एसोसिएशन उनका दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद सहित शुभकामनाएं देती है व आशा करती है कि उनके द्वारा भविष्य मे भी इसी प्रकार से जनमानस की सेवा के कार्य होते रहेंगे ।
यदि आप भी जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए कुछ डोनेट करना चाहते हैं तो सम्पर्क करें ।
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)
C-1, Second Floor, DAYA PALACE, NEHRU COLONY, HARIDWAR ROAD DEHRADUN
Contact Number : 7830548108