हल्द्वानी:- पुलिस के सामने- सामने दो भाइयों ने सिंधी चौक पर दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर व व्यवसाय को गोली का निशाना बनाया । इन दोनों आरोपियों में से एक भागने में सफल हो गया और दूसरे को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा। लोगों का कहना है कि दोनों आरोपी युवा सेना से जुड़े हुए हैं। काठगोदाम निवासी भूपेंद्र चंद्र पांडे उर्फ भुपी, रविवार को अपने साथी दुकानदार रोहित उर्फ दिनेश सागर के साथ भोटिया पड़ाव चौकी गए । दोनों का यह कहना था कि धोखाधड़ी और एससी एसटी एक्ट में आरोपी सौरभ और गौरव के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोतवाल विक्रम सिंह राठोर ने दोनों आरोपियों को छूट दे रखी है। और इतनी बातचीत के बाद दोनों स्कूटी में चले गए, जैसे ही वे सिंधी चौराहे पर पहुंचे तो सौरभ और गौरव गुप्ता ने भूपेंद्र को रोक दिया , फिर दोनों भाइयों ने पहले रोहित को पीटना शुरू किया। और इस मारपीट के दौरान एक भाई ने भूपेंद्र के छह गोलियां सीने और सर में उतार दी, जिससे कि भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही उन्होंने गोलियां चलाई रोहित वहां से भाग गया। और उन आरोपियों में से गौरव तो वहां से भाग गया जबकि सौरभ अपनी दहशत फैलाने के लिए कई हवाई फायर करता रहा । और ट्रैफिक पुलिस ने उसे वहीं पकड़ लिया। इस दिन दहाड़े हत्या को सुन कर लोग हैरान रह गए ,इस घटना को सुनते ही वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिस वजह से काफी ट्रैफिक जाम लग गया, जो कि शाम चार बजे तक बना रहा। इस हत्या ने पूरे शहर को जाम कर दिया था। और नैनीताल रोड, कालाढूंगी चौराहा, रामपुर रोड से लेकर पीलीकोठी रोड तक जाम की स्थिति बनी हुई थी।