दमन कारी सरकारी नीतियों  के खिलाफ जिलाधिकारी देहरादून का सभी सामाजिक संगठनों ने किया घेराव       

हरादून :- दौलत कुंवर प्रदेश संयोजक उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के अनुसार जब से उत्तराखंड बना है तब से अपनी पीड़ा को उजागर करने के लिए परेड ग्राउंड हिंदी भवन के सामने धरना स्थल घोषित किया गया है लेकिन कल जब हम लोगों ने पूरे ग्राउंड की सफाई करवाई और अनऑथराइज्ड कार पार्किंग को बंद करा उसी समय धरना स्थल पर सरकारी टीम आ जाती है और उसमें से कुछ अधिकारियों ने मुझे चुपचाप कहा इस स्थान को यहां से हटाया जा रहा है और यहां पर एक सुंदर पार्क का निर्माण किया जा रहा है यह बहुत बड़ी साजिश है भाजपा सरकार की ताकि अपनी पीड़ा की आवाज कोई उठा ना सके और और शायद यह भाजपा सरकार धरना स्थल कहीं जंगल में स्थापित करना चाहती है जिससे हम किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे आज जो संगठन मुख्य रूप से इस दमनकारी नीति के खिलाफ जिलाधिकारी का घेराव करने में शामिल हुए उसमें निम्न प्रकार है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका संयुक्त संगठन, गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान, राज्य आंदोलनकारी मंच  चयनित राज्य आंदोलनकारी मंच ,महिला मंच, राज्य कर्मचारी संगठन ,राज्य विकलांग संघ, और कई अन्य संगठन शामिल रहेंगे आप सभी से निवेदन समय से पधारने की कृपा करें दौलत कुंवर प्रदेश संयोजक उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ।।