चिता मे लकड़ी के लिए पेड़ न काटा जाए इसलिए मेडिकल कॉलेज को कर दिया अपना शरीर दान

नैनीताल : -- साथियों यूं तो हजारों उदाहरण मिलेंगे हमारे देश मे जिन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए apne प्राणों की भी परवाह नही करी मगर एक शख्स हमारे उत्तराखंड मे ऐसे भी हैं जो जी ते जी तो पर्यावरण की रक्षा कर ही रहे हैं बाद मरने के भी वो पर्यावरण और पेड़ों की रक्षा करते रहेंगे आइए जानते हैं उनके बारे मे !  



पर्यावरण प्रेमी चन्दन सिंह नयाल नैनीताल जिले के छोटे से गांव नाई नया गांव के रहने वाले है जो पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे है ,पिछले कई वर्षों से नैनीताल जिले अल्मोडा. जिले चम्पावत जिले के कई गांवों में पौधा रोपड कर चुके है 30000 से अधिक पौधे रोपित कर चुके है 200 से अधिक स्कूलों में ,,और 100 से अधिक गावों में जाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक कर चुके. है ,कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके है अपने लिए एक भी पेड ना कटे इस लिए अपना शरीर भी मेडिकल कालेज को दान. कर चुके है ,,पूरा जीवन पेड पौधो के लिए समर्पित है ,,,अपने क्षेत्र में पौधो की नर्सरी तैयार कर रहे है