चकरौता से लौट रहे बाइक सवार चार दोस्तों की बाइक खाई में गिरने से मौके पर हुई चारों की मौत

चकराता  : -  त्यूनी से अटाल के रास्ते के पास एक टीवीएस बाईक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क नीचे 350 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। इस बाइक पर चार दोस्त सवार थे। चारों कुछ दिन पूर्व ही इस क्षेत्र में वैल्डिंग मजदूरी का काम करने आए थे।  जो की  ग्राम हेटसू में वैल्डिंग कार्य करके वापस जा रहे थे।



आज जब अपना काम समाप्त करके एक ही बाइक से हेटसू से मीनस मार्ग होते हुये अपने निवास तिमली, सहसपुर की ओर जा रहे थे। प्रथम दृष्टया घटना का कारण बाईक चालक द्वारा अपना बैग बाइक में आगे टंकी पर रखना बताया जा रहा है। जिसके चलते मोड़ पर बाइक को मोड़ते समय बाइक के हेंडल से उलझ गया और बाइक खाई में गिर गई।
घटना में बाइक सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गयी है। मृतकों के शव को घटनास्थल से स्थानीय निवासियों की मदद से निकालकर थाना त्यूनी पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र त्यूनी में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान साजिद पुत्र नजीब उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी तिमली सहसपुर, अब्दुल पुत्र मुर्तलीब उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी उपरोक्त,
 राकिब पुत्र राशिद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी उपरोक्त।,
तौफीक पुत्र अगुर उम्र 30 करीब निवासी उपरोक्त के रूप मे हुई है।