CAB और NRC के विरोध मे देहरादून संगठनों का विरोध प्रदर्शन

 देहरादून के गांधीपार्क में असम, मेघालय, कश्मीर, दिल्ली, अलीगढ़ में मोदी सरकार के पुलिसिया दमन, गुंडाराज, NRC, CAB, निजीकरण व महिला सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन में आज दून के विभिन्न संगठनों अपनी आवाज मिलाई ।



"जिंदा हो तो आवाज दो"शुरू हुए प्रदर्शन
के आह्वान के साथ मोदी सरकार के दमनकारी तानाशाही फैसलों के चलते असम, मेघालय, मणिपुर, दिल्ली, अलीगढ़, कश्मीर सहित पूरे भारत की अवाम में रोष व्याप्त है, जगह जगह छात्र, आम अवाम सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस विरोध के माध्यम से समझाया कैसे मोदी सरकार सार्वजनिक संस्थानों को निजी हाथों में बेचकर आप सबके घरों में आग लगा चुकी है, उन आग की लपटों में आपके अपने घर को जलाने की साजिश को समझिये, समझ आ जाये तो आवाज उठाइये देश बचाइए देश बचेगा तो आप हम बचेंगे। इस पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने आज देहरादून के गांधीपार्क में आसाम मेघालय कश्मीर दिल्ली में मोदी सरकार के पुलिसिया दमन गुंडाराज, NRC, CAB, निजीकरण व महिला सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन में अपनी आवाज उठाई । पियुपल फोरम के आह्वान पर प्रदर्शन करने वालों मे जगदीश कुकरेती, गीता, भार्गव चन्दोला, त्रिलोचन भट्ट, आरिफ खान नईम कुरैशी, आकिब क़ुरैशी, जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल, राकेश अग्रवाल संजय भट्ट,कमला पंत, निर्मला बिष्ट,कैलाश, हीना, समेत सैकड़ो की तादाद मे लोग सम्मिलित हुए ।