बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की संयोजिका ने करी नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष से भेंट

देहरादून : - आज भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन के नेतृत्व में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष  सीताराम भट्ट से एक शिष्टाचार भेंट की और उनको पुष्प गुच्छ देकर बधाई देते हुए कहा  कि आप के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी नित्य नए आयाम को आगे लेकर जाएंगी और आने वाले दिनों में संगठन और सरकार के बीच आपके द्वारा अभिभावक के रूप में कार्य किया जायेगा ।



संगठन में आपके द्वारा किए गए विभिन्न पदों का अनुभव महानगर में मिलेगा। जिससे आने वाले दिनों में महानगर अपने ऊंचे आयाम को छूयेगा । और सभी कार्यकर्ता  मिलजुल कर  पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर आईटी सेल के संयोजक सचिन जैन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के महानगर सह संयोजक राजकुमार तिवारी, भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंत्री लच्छू गुप्ता, जनरल महादेव से मंडल के उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सह संयोजिका सरिता कोहली, रेखा निगम, शिखा थापा डॉक्टर दिनेश शर्मा, पुष्पा प्रजापति सिमरन सक्सेना सुनील कोहली इत्यादि उपस्थित रहे ।