बाल शोषण पर उमा ने किया गोष्ठी का आयोजन      

  देहरादून : - उत्तरांचल महिला  एसोसिएशन (उमा) की ओर से सुभाष रोड स्थित एक नामी गिरामी होटल में चाइल्ड एबयूज विषय पर गोष्ठी आयोजित करी जिसमे महिलाओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया ।


 


 गोष्ठी में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल, संस्था की अध्यक्षा साधना शर्मा, मनोवैज्ञानिक डॉक्टर वीनाकृष्णन, एवं  एडवोकेट रज़िया बेग अंजना ने बाल शोषण को रोकने व अपराध को कम करने पर अपने-अपने विचार रखे । वहीं वरिष्ठ समाज सेवी विश्वम्भर नाथ बजाज ने दुष्कर्म की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अपराध रोकने हेतु सख़्त क़ानून बनाने की माँग करी ।


इस अवसर पर दीपा रावत भारद्वाज नीलिमा गर्ग कविता लोहनी, कृष्णा जयसवाल, अर्चना शर्मा, डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा, विश्वंभरनाथ बजाज आदि उपस्थित थे ।