अपने छोटे से सहियोग से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट खिलाएं आइए जरूरतमंदों के लिए हाथ बढ़ाएं!

देहरादून :-  नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा सर्द मौसम को देखते हुए कल जरूरतमन्दों के लिए गर्म कपड़े दिए गए । आप अपने घर से नए व  पुराने कपड़े, जूते और जरूरत का सामान NAPSR के कार्यालय तक लाते हैं हम उसे जरूरतमन्दों तक पहुंचाते हैं । इसी सोच को लेकर आगे बढ़ते NAPSR के कदम और विचार औरों को भी प्रेरित करते हैं ।



इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धन्यवाद साथियों आपके द्वारा दिये गए नए व पुराने गर्म  कपड़ो और जूतों को आज NAPSR के कार्यालय से NAPSR के अध्यक्ष आरिफ खान व जहांगीर आलम द्वारा जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित कुमार को सौंपे गए जो कि उनके माध्यम से जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट की पुरकाजी स्थित शाखा को दिए गए जो शाखा प्रबंधक व उनकी टीम द्वारा जरूरतमन्दों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा । जैसा की NAPSR द्वारा देहरादून मे निःशुल्क बाजार की शुरुआत की गई है ।