देहरादून : -- आज दिन 23 दिसम्बर को अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति देहरादून क़ी ओर से राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस क़ी पूर्व समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर के० जी० बहल द्बारा समाज मे उपभोक्ताओं को जानकारी देने को लेकर निमी रोड़ कार्यालय मे एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमे कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं युवाओं के साथ अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आमजन को अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता फेलाना व साथ मेँ अध्यक्ष के जी बहल द्बारा एक सुझाव पत्र भी तेय्यार किया जिसमे काफी प्रतिष्ठित लोगों द्बारा अपने अनुभव साझा किये। इसके साथ ही केसे जनता उपभोक्ता अदालतों मेँ अपनी शिकायत को दर्ज कराये।
अधिकतर वक्ताओं क़ी मांग थी कि उपभोक्ता को फोरम के चक्कर ना लगाने पड़े ज्यादा से ज्यादा दो से तीन सुनवाई मेँ इसका निस्तारण होना चाहिए। कई युवाओं ने कहा कि प्रदेश मेँ अभी कई जगह उपभोक्ता फोरम का कोरम ही पूरा नहीं है तों ऐसे मेँ न्याय क़ी उम्मीद बेईमानी होगी साथ ही सुझाव दिया कि उपभोक्ता के पक्ष मेँ निर्णय पर पर वसूली हेतु एक निश्चित समय सीमा औऱ जिम्मेदारी तय क़ी जाय अन्यथा वह परेशान होकर खुद ही पल्ला झाड़ लेता है।
आज उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नागरिक खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता आयोग क़ी अपर निदेशक डा० शुचिस्मिता सेनगुप्ता पाण्डेय मौजूद रही। उन्होने कहा कि सरकार आम उपभोक्ता के अधिकारों को लेकर पूरा जनजागरण व एक्ट क़ी दिशा मेँ कार्य कर रही है। उन्होने उपभोक्ताओं को हेल्पलाइन नम्बर भी बताया औऱ साथ ही कहा कि अब कोई भी उपभोक्ता कही से भी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है वह स्वयं राज्य या जिले मेँ दर्ज हो जाएगी साथ ही उन्होने कहा कि सबको जागरूकता फैलानि होगी इसी क्रम मेँ उन्होने कल रिंग रोड़ कार्यालय मेँ उपभोक्ता दिवस पर गोष्ठी हेतु आमंत्रण भी दिया।
गोष्ठी मेँ उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष मुख्यतः ब्रिगेडियर के जी बहल , अपर निदेशक डा० शुचिस्मिता सेनगुप्ता पाण्डेय , ए के राय , बी डी गम्भीर , विश्म्भर नाथ बजाज , सुशील त्यागी , (अधिवक्ता), रमा गोयल , गुलिस्तां ख़ानम , डा मुकुल शर्मा , जी एस जस्स्ल , ताराचंद गुप्ता , (अधिवक्ता) मुकेश नारायण शर्मा , प्रदीप कुकरेती , सुशील सेनी विजय पाहवा आदि।
उपभोक्तादिवस आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त संयुक्त नागरिक संगठन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण किया गया जिसमे महासचिव सुशील त्यागी जी द्बारा सभी से सकारात्मक सोच के साथ आमजन औऱ राष्ट्र व राज्य के विकास मे सहयोग करने क़ी अपील क़ी औऱ समय समय पर जनजागरण कर जनता के हितों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर शासन व सरकारों को मिलकर सुझाव देकर उनका निवारण करवाया जाऐगा।
अंत मेँ ब्रिगेडियर के० जी० बहल द्बारा सभी सम्मानित सदस्यों को दोपहर का प्रीतिभोज दिया।