नई दिल्ली : -- मंगलवार को SPG संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित करा लिया गया। इसके तहत कानून बन जाने के बाद यह सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को ही दी जा सकेगी। विपक्ष के हंगामे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि एसपीजी की सुरक्षा को स्टेटस सिंबल न बनाया जाए। यह केवल एक परिवार की सुरक्षा के लिए नहीं है, उन्हें 130 करोड़ भारतीयों की चिंता है । विपक्ष का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बदले की भावना से कोई कार्य नहीं करती , जबकि कांग्रेस ने अतीत में ऐसे कई कार्य किए हैं। कई पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा घेरे की समीक्षा से पहले कोई चर्चा नहीं हुई थी। उस वक्त कांग्रेस पार्टी इतनी आक्रोशित नहीं हुई थी। कांग्रेस पार्टी ने एसपीजी के संशोधन के विरोध में राज्यसभा से वाकआउट किया।