अब NAPSR द्वारा जरुएतमन्दों के लिए डोनेट करने वालों को मिलेंगे निःशुल्क पौधे     

आओ धरा को हरा बनाएं,
अपने घर मे पौधे लगाएं,
जो प्राप्त करना चाहते हैं निःशुल्क पौधे,
वो NAPSR के कार्यालय आएं ।। 




साथियों आज जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित "अपनी बागवानी" नर्सरी के संस्थापक व संचालक सेवा निर्वित श्री गोविंद प्रकाश गुप्ता जी द्वारा NAPSR को घर के अंदर लगाए जाने वाले लगभग 50 पौधे जिनसे कि अत्यधिक मात्रा मे ऑक्सीजन प्राप्त होता है जिसमे एलोवेरा, स्नेक ट्री व पॉम ट्री डोनेट किये जिनको NAPSR के नेहरू कॉलोनी स्थित मे रखा गया । ये पौधे NAPSR द्वारा उन लोगों को निःशुल्क वितरित किये जायेंगे जो पर्यावरण प्रेमी हों या अपने घर मे इनको अच्छे से सहेज कर लगा सकें और इनकी सेवा कर सकें या उन दान दाताओं को डोनेट किये जाएंगे जो जरूरतमंद बच्चों के लिए कुछ भी डोनेट करने NAPSR के कार्यालय आएंगे । 



यदि आप भी अपने घर मे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं और इन पौधों से अपने घर को सजाना चाहते हैं तो सम्पर्क करें...
                       
पता : --  नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) BOOK AND DRESS BANK
 -- सी- 01, द्वितीय तल, दया पैलेस नेहरू कॉलोनी, हरिद्वार रोड़ देहरादून ।
*सम्पर्क सूत्र : -- 7830548108