देहरादून : -- सूचना का अधिकार कानून के प्रति जन जागरूकता हेतु शांति विहार कोलागढ़ मैं आरटीआई क्लब उत्तराखंड द्वारा जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया शांति विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल वीके नौटियाल ने सर्वप्रथम आरटीआई कानून की पृष्ठभूमि एवं महत्व के बारे में जन समुदाय को जानकारी दी तदोपरांत आरटीआई क्लब उत्तराखंड के अध्यक्ष बीपी में ट्रेनी ने आरटीआई कानून के इतिहास उपयोगिता लोक सेवकों की व्यवस्था आरटीआई प्रार्थना पत्र लिखने के तरीके आवेदन शुल्क जमा करना सूचनाओं के प्रकार आदि के बारे में कॉलोनी के नागरिकों एवं सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि आरटीआई कानून एकमात्र कानून है जिस में आम नागरिक सरकारी कर्मचारियों और लोक सेवकों से जानकारी की मांग की जा सकती है।
तदोपरांत उपाध्यक्ष यज्ञ भूषण शर्मा ने बताया कि किस प्रकार से आरटीआई कानून का सही उपयोग करने से भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है ।आरटीआई क्लब के महासचिव अमर सिंह धुनता ने विद्युत विभाग वन विभाग के भ्रष्टाचार को आरटीआई कानून के द्वारा कैसे उजागर किया गया ।इस विषय पर जानकारी दी संगठन सचिव सुरेंद्र सिंह थापा ने आरटीआई क्लब की स्मारिका का वितरण किया और किस प्रकार से सामाजिक कार्यों को सूचना के अधिकार से आगे बढ़ाया जा सकता है इस बारे में जानकारी दी आरटीआई क्लब उत्तराखंड के सह सचिव श्री अशोक वर्मा ने कहा कि पछवा दून में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तरीय भ्रष्टाचार को उजागर करने में आरटीआई कानून के महत्व की जानकारी दी उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसे आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी से खुलासा किया जा रहा है और लोगों के अधिकारों की रक्षा और जनहित के योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में आरटीआई बहुत मदद कर रहा है आरटीआई क्लब उत्तराखंड के सह सचिव जयपुर में ठानी ने आरटीआई निर्देशिका के उपयोग के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर कॉलोनी के सचिव एन बी थापा राजेंद्र तमांग एसएस सुंद्रियाल राजेश शर्मा दीपक रावत एंड क्षेत्री रंभा देवी थापा मिथिलेश अग्रवाल अमिता नौटियाल रंजीत कौर लक्ष्मी सिवन अंजू गॉड प्रभा तोमर समीक्षा शर्मा सोनिया अरोड़ा गरिमा थापा वर्तिका बिष्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।