आखिर क्यों मासूम को सगी बहनों ने किया लहरों के हवाले

हरिद्वार :-- 14 साल की बहन और 12 साल की चचेरी बहन ने दो साल के मासूम को क्यों थैले में रखकर नहर में फेंक आयी, हरिद्वार (ज्वालापुर) :- दो साल के मासूम को उसी की बहने दूध में नींद की गोली मिलाकर नहर में फेंक आयी। इसका पता तब लगा जब  सीसीटीवी फुटेज में सुबह सवेरे दोनों बहनें एक सफेद रंग का बैग ले जाते हुए दिखाई दी।



मासूम की माँ घरों में साफ सफाई का कार्य करती है ।भाई की सारी जिम्मेदारी बहनो को ही संभालनी पड़ती थी, साथ ही उन्हें भाई की वजह से ज्यादा तवज्जो भी नही मिलती थी, जिसके कारण बड़ी बहन को ये बात अच्छी नहीं लगती थी और फिर उसने अपनी चचेरी बहन को अपने इस दिल दहलाने वाले वारदात में शामिल कर दिया । क्राइम पेट्रोल देखकर दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वारदात को अंजाम देने वाली सगी बहन अपने भाई से क्यों करती थी इतनी नफरत की उसने अपने भाई को ही मार डाला क्या इसकी वजह माँ का अपने बेटे को ज्यादा प्यार और और बेटी को कम तवज्जों देना था, बहन के मन में क्यों भाई के लिए इतनी नफरत पैदा हुई?
इन घटनाओं से मनोरोग विशेषज्ञ भी हैरत में हैं। मेला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव रंजन तिवारी का कहना है कि जिस प्रकार से वारदातो को अंजाम देने वाले घर के परिजन ही होते हैं ऐसे में अभिभावकों के लिए परिवार के सदस्यों का मनोभाव समझने की आवश्यकता है। मनोरोग विशेषज्ञ के अनुसार दो बच्चों में एक को ज्यादा प्यार या महत्व देने पर दूसरे बच्चे में हीन भावना आ जाती है। इससे हींन हुये बच्चे में बीमारी पनप जाती है और वह ज्यादा महत्व देने वाले बच्चे के साथ कुछ भी घटना कर देता है।
हींन भावना से ग्रसित बच्चे को समय दे और उसकी बातें सुनकर उसके मनोभाव को समझे।