40 वें स्थापना दिवस पर जरुएतमन्दों को बांटे 300 कम्बल

देहरादून  : -- दून सिख वेल्फेयर सोसाइटी के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून के सुभाष रोड़ स्थित गुरूनानक निवास वेडिंग पॉइंट मे कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व मेयर विधायक विनोद चमोली, डॉ०एस०फारुख, मैड संस्था के संस्थापक अभिजय नेगी, चन्द्रगुप्त विक्रम, सेवा निर्वित ब्रिगेडियर के०जी० बहल ने सोसाइटीके संस्थापक किरपाल सिंह चावला सहित तीन वर्षों से अधिक जुड़े हुए लगभग तीन दर्जन पदाधिकारियों को सम्मानित किया तथा लगभग दो दर्जन अजीवन सदस्यों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया । 



इस अवसर पर जरूरतमंदों व निर्धनों को तीन सौ कंबल तथा छात्र छात्राओं को 150 स्वेटर वितरित किये गये ।
 समारोह मे निवर्तमान अध्यक्ष ए० डी० भारद्वाज, नव निर्वाचित अधयक्ष स०जयबीर सिंह रनोतरा, वी के गुप्ता, तिरलोचन सिंह,  अमरजीत सिंह भाटिया,सुरजीत सिंह, जी० एस० जस्सल, सेवा सिंह मठारू, संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के सुशील त्यागी, यशवीर आर्य, विश्वंभर नाथ बजाज, डॉ०मुकुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।