देहरादून : -- नशा खोरी के खिलाफ चल रहे अभियान की धरपकड़ के चलते एक व्यक्ति को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह 300 ग्राम चरस लेकर जा रहा था । जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए थे जिसके चलते आज चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 300 ग्राम अवैध चरस के साथ पुरानी बाईपास चौकी चौक से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त की पहचान दीपक भट्ट पुत्र हरि बल्लभ भट्ट निवासीनई बस्ती सी ब्लॉक रेसकोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष के रूप मे हुई है अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम मे पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी,उप निरीक्षक आशीष रावत, चौकी प्रभारी बाईपास, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह चौकी बाईपास , कांस्टेबल गंभीर सिंह कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल दीप प्रकाश आदि शामिल रहे ।