28.0 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून : - थाना नेहरुकोलोनी ने 28.0 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे अवैध नशे / तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम ने 30 नवम्बर को एक अभियुक्त को 28.0 ग्राम स्मैक बरेली से लेकर आते हुए मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास  गोविंद अस्पताल कट  से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।  



जिसके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बरामदा स्मैक को बरेली से दिनांक 29 नवम्बर की रात्रि को सोनू नाम के व्यक्ति से खरीदा था और आज बरेली से लेकर आ रहा था। स्मैक को स्वयं भी पीता है और स्कूल कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर भी बेचता है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


अभियुक्त का विवरण
 एलन जॉर्ज  पुत्र राजेश जॉर्ज उम्र 23 वर्ष, निवासी 14 ओल्ड सर्वे रोड  दिलाराम बाजार थाना डालनवाला देहरादून उम्र 23 वर्ष
 


बरामद माल का विवरण 
  कुल 28.0 ग्राम  स्मैक।


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 138/18  धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट


बरामद माल की अनुमानित कीमत
 करीब ₹126000


पुलिस टीम 
क्षेत्राधिकारी  नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
 उप निरीक्षक प्रवीण पुंडीर
 का0 917 विजय 
 का0 1294 गम्भीर
 का0 343 अनिल पयाल
 का0 1374  प्रवीण
 का0 1474  भजन भारती