08 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल के लिए मेडिकल एसोसिएशन ने कसी कमर


देहरादून। उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन की एक कोर कमेटी की आयोजित बैठक आगामी 8 जनवरी 2020 को ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सम्पन्न हुई। एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री दीपक शर्मा ने विस्तार से मांगों को सदस्यों के सामने रखा। उन्होंने केंद्र सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आगामी 8 जनवरी 2020 ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।



उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार दवा क्षेत्र के उद्योगपतियों के दबाव में विक्रय संवर्द्धन कर्मचारियों जिन्हें मुख्यतः मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के नाम से जाना जाता है, पर लागू सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज कानून को समाप्त करना चाहती है जिससे  उधोगपति मनमाने ढंग से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स का उत्पीड़न कर सके। इस सभा में सीटू के प्रान्तीय महामंत्री महेंद्र जखमोला ने विस्तार से अन्य मांगों को रखा जिसमें न्यूनतम वेतन 21 हज़ार करने, ठेका प्रथा समाप्त करने, बोनस एवं प्रोविडेंट फण्ड की अदायगी पर समस्त बाध्यता समाप्त करने, सार्वजनिक व सरकारी उपक्रर्मो को पूंजीनिवेश के नाम पर बेचने पर रोक लगाने व श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों को वापिस लेने इत्यादि विभिन्न मांगों के बारे में बताया। इस सभा में सीटू के राज्य कमेटी सदस्य हरीश कांत मिश्रा,  सीटू के जिला उपाध्यक्ष राकेश धरनी, उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन से अध्यक्ष आनंद रमोला, प्रमोद उनियाल, जितेंद्र बिजल्वाण, शेलेन्द्र नेगी, अनिल ठाकुर, लोकेश लोहानी, जीवन सिंह, हिमांशु शर्मा आदि ने शिरकत की।