देहरादून : - सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन का जिला सम्मेलन कांवली रोड़ स्थित प्रकाश चन्द हॉल मे सम्पन्न हुआ निर्लेश अध्यक्ष मोनिका महामन्त्री चुनी गई ।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये कहा कि वर्तमान में यूनियन बनाने का अधिकार भी मोदी सरकार छिन रही है व श्रम कानूनों को समाप्त करके पूंजीपतियों के हि कहा कि मोदी सरकार द्वारा जहाँ एक तरफ नारी सम्मान की बात करती है वहीं भोजन माताओं को मात्र 2000 रु मानदेय दिया जाता है वह भी साल में 11 माह का ही मानदेय दिया जाता है । उन्होंने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय कमेटी सदस्य इंदु नौढ़ियाल ने महिलाओं पर बढ़ते यौन उत्पीड़न के मामलों के विषय पर भी कामकाजी महिलाओं को एक जुट हो कर संघर्ष करने का आह्वान किया व एक मजबूत यूनियन बनाने पर जोर दिया । उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के राज मे महिलाएं सुरक्षित महसूस नही कर रही है ।
इस अवसर पर सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , अर्जुन रावत , ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया ।
मोनिका ने पिछले सम्मेलन के बाद की कार्यवाही रिपोर्ट रखी व संचालन किया , सम्मेलन की अध्यक्षता निर्लेश , अनीता,विमला ,रेखा ने संयुक्त रूप से की । इस अवसर पर 8 जनवरी की देश व्यापी हड़ताल में शामिल होने का प्रस्ताव सर्वसहमति से पास किया गया ।
इस अवसर पर नई कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष निर्लेश उपाध्यक्ष अनीता ,विमला महमनत्री मोनिका सचिव सकुन्तला , रोशनी कोषाध्यक्ष सुनीता सहित 19 सदस्ययी कार्यकारणी चुनी गई ।