देहरादून : - नगर निगम सभागार मे यू० एच० फाउंडेशन की ओर से रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों को घन्टो तक बांधे रखा पिछले वर्ष की भाँती इस वर्ष भी यू० एच० फाउंडेशन ने निर्धन जरूरतमंद व अनाथ बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने व उनको एक मंच के माध्यम से उज्वल भविष्य देने के लिए "दि स्लम हीरो - भाग -2 का आयोजन किया गया"इस आयोजन को सफल बनाने के लिये दून के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा विशेष योगदान स्वरूप नगर निगम सभागार को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया ।
कार्यक्रम मे जहां एक ओर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया वही आयोजकों ने भी इसे सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी मुख्य रूप से दून डिफेंस एकेडमी ने भी इस आयोजन में अपना बहमूल्य सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही आंचल डेरी,योग शक्ति,औऱ मैत्री एडवेंचर क्लब ने इस आयोजन में कदम से कदम मिलाया।
इस आयोजन को कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि, उन बच्चों की प्रतिभा को सबको दिखा सके, उनके अंदर का हुनर को ढूंढ़ सके जो किसी मजबूरी के कारण या आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी प्रतिभाओ को छुपाते हैं या किसी मंच तक नही पहुंच पाते हैं। इस से पूर्व भी संस्था द्वारा अनाथ बच्चे,मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चे, पिछड़े वर्ग के बच्चे, दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले बच्चे।
"दि स्लम हीरो भाग-2" का सुभारम्भ मैत्री एडवेंचर क्लब द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर प्रभात सिनेमा से मसूरी डायवर्जन तक लोगों को जागरूक करने के लिए साईकल रैली निकाल कर किया गया था।
इस प्रतियोगिता के लिये 2 मलिन बस्तियों, 3 अनाथालयों व 10 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में ऑडिशन आयोजित किये गए थे।इस ऑडिशन में सफल प्रतियोगियों के बीच सेमी फाइनल का आयोजन 16 नवम्बर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड,देहरादून तथा फाइनल आज 20 नवम्बर को नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता को दो श्रेणियों, निर्त्य तथा गायन में विभाजित किया गया।और प्रथम श्रेणी के विजेताओं को 5000 रुपये नगद बतौर ईनाम दिया गया। और द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 3000 व 2000 इनाम दिया गया। इसके साथ ही इंडियन स्कूल ऑफ टैलेंट देहरादून द्वारा 3 माह का निशुल्क परिशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम मे डांसर के रूप मे आलिया, गीतिका व आयुषी ने तो गायक के रूप मे माही, शिवानी व दिनेश ने अपना लोहा मनवाया जबकि अपने सपने संस्था की आलिया ने प्रथम पुरस्कार कब्जाया।इस प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर सुनील उनियाल गामा व जिलाधिकारी सी०रवि० शंकर थे। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में, संदीप गुप्ता,(निदेशक डी०डी०ए०, सुमन ( निदेशक योगशक्ति एजुकेशन चैरिटी ट्रस्ट), उम्मेद(निदेशक एडवेंचर क्लब) तथा मनु (इंडियन स्कूल ऑफ टैलेंट) मौजूद थे।
यू०एच० फाउंडेशन ,प्रतिभा रहा उभार, स्लम बच्चों में निकल रहे कलाकार