वायु सेना की पहली महिला पायलट बनी शिवांगी ।।
जज्बे के आगे जीत है। और ये कर् दिखाया है शिवांगी ने।शिवांगी वायुसेना की पहली महिला पायलेट बनी। शिवांगी वायु सेना के लिए जो प्लेन उड़ाएंगी उसका नाम है फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस ।
शिवांगी कोच्ची में वायु सेना में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेगी, और भारतीय वायु सेना को 2 दिसंबर 2019 को अपनी पहली महिला पायलट मिल जाएगी।