स्वच्छ दून-सुन्दर दून" अभियान को पलीता लगा रहे नगर निगम कर्मचारी

देहरादून : -- यूं तो सारे देश मे स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है सरकारी-गैर सरकारी संस्थाएं इस अभियान पर जोरो से काम कर रहे हैं किंतु शायद दून के निगम कर्मचारियों पर इसका असर पड़ने मे समय लगेगा । जबकि कुछ समय पूर्व ही सहस्त्रधारा रोड़ से ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट किये जाने की मांग को पूर्व महापौर द्वारा नगर निगम कर्मचारियों को आदेश दिए गए थे कि निगम की सभी गाड़ियां कूड़े को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के समय पूरी तरह से ढक कर ले जाई जाएंगी किन्तु आज दिन तक भी निगम कर्मचारियों पर इन आदेशों का कोई असर पड़ते दिखाई नही पड़ रहा है।



आज भी निगम की गाड़ियों को बिना ढके ही खुलेआम कूड़ा ले जाते हुए देखा जा सकता है जिसके कारण कूड़ा ले जाने वाली गाड़ी से जगह जगह कूड़ा गिरता जाता है जो की गंदगी के साथ बदबू फैलाने काम करते हैं जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है । अब देखना होगा कि आखिर कब स्वच्छता की जिम्मेदार एजेंसी कब अपनी जिम्मेदारी निभाती है ।