35 वर्षीय डॉ राजवीर सिंह प्रजापति आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है l आइए बात करते हैं राजवीर सिंह प्रजापति जो कि समाज सेवा के रूप में अपना नाम एवं अपनी छवि से समाज के जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं l राजवीर सिंह प्रजापति कुतबा माजरा जिला सहारनपुर में पैदा हुए थे l पिता का नाम स्वर्गीय विसंबर प्रजापति एवं माता जी का नाम स्वर्गीय शिमला प्रजापति था l बचपन से ही बहुत संघर्ष एव गरीबी में अपना जीवन यापन किया l खुद की बदौलत एक नाम हासिल किया आज वह अपने ग्रामीण क्षेत्र पुरकाजी में एक क्लीनिक चलाते हैं जिसमें जरुुरतमंदो की सहायता . के साथ-साथ अपनी आजीविका भी चलाते हैं l साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सहायता भी करते हैं l राजवीर सिंह प्रजापति ग्राम शेठपुरा पुरकाजी में रहते हैं l उनकी धर्मपत्नी का नाम रीता प्रजापति एवं दो पुत्री जिनका नाम माही एवं प्रियांशी प्रजापति हैं l अपनी धर्मपत्नी एवं अपनी दोनों पुत्रियों के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं l राजवीर सिंह प्रजापति अपने ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की सेवाएं निशुल्क देते हैं l जैसे दिव्यांग लोगों को जरूरत की चीजों प्रदान कराना जैसे व्हीलचेयर , ट्राई साइकिल वैशाखी इत्यादि l साथ ही साथ प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरनगर में सड़क पर पड़े निर्धन एवं असहाय लोगों को निशुल्क फर्स्ट एड की सेवा भी देते हैं l उनका मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है l अगर हमें परमात्मा के करीब जाना है तो हमें सेवा करना आवश्यक है l सेवा से ही सभी कर्मों का विनाश किया जा सकता है l राजवीर सिंह प्रजापति सभी के दुख सुख में सभी के साथ खड़े रहते हैं l राजवीर जी क्षेत्र में एक आंखों का अस्पताल बनाना चाहते हैं जहा पर सभी वर्ग के लोगों का इलाज निशुल्क किया जाए l राजवीर जी को इस वर्ष कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है जैसे कि प देहरादून प्रजापति परिवार की ओर से भगत सिंह अवार्ड, निफा संस्था की ओर से अवार्ड ऑफ ऑनर, मदर टेरेसा ब्लड बैंक की ओर से बेस्ट सेवक अवार्ड इत्यादि कई संस्थाओं के द्वारा राजवीर जी को सम्मानित किया जा चुका है l
राजवीर जी के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाता है l जिसमें सभी जरूरतमंदों का इलाज निशुल्क किया जाता है, एवं अस्पतालों में पड़े मरीजों को निशुल्क रक्त भी प्रदान कराया जाता हैl इनकी इस मानव सेवा से समाज के बहुत से व्यक्ति इनके साथ जुड़े हुए हैं जो इन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं, एवं अपना तन मन धन से सहयोग भी करते हैं l राजवीर जी के द्वारा 1 वर्ष के अंदर 42 बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन भी निशुल्क कराया जा चुका है l राजवीर प्रजापति जी प्रत्येक दिन नित नए सेवा के कार्य कर रहे हैं जिससे जरुुरतमंदो की सहायता हो रही है l
समाज सेवी राजबीर सिंह प्रजापति का हुआ नागरिक अभिनंदन