देहरादून शहर मे आज एक अजब ही नजारा देखने को मिला जब नगर निगम द्वारा पॉलीथिन मुक्ति का सन्देश देने के लिए आयोजित मानव श्रंखला बनाकर 50 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा करने और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सभी नियम ताक पर रख कर पॉलीथिन की पट्टी से ही सीमा रेखा बनाई गई जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं , स्कूली बच्चों समेत देहरादून के जागरूक व बुद्धिजीवी वर्ग ने हिस्सा लिया इस मानव श्रंखला को बनाने और इसमे चार चांद लगाने के लिए जो टोपियां प्रतिभागियों को बांटी गई थी वो भी पॉलीथिन मे ही पैक होकर आयी थी । स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी भी इसी पॉलीथिन की दीवार की सीमा से बंधे दिख रहे थे और जिन प्राइवेट बसों
से स्कूली बच्चों को लाने का प्रबंध किया गया था उन्होंने भी कम प्रदूषण नही फैलाया जब सरकार ने ही सभी कायदे कानूनों को ताख पर रख कर जनता को पॉलीथिन मुक्ति का सन्देश दिया है तो आम जनमानस आखिर किस प्रकार से किसी कानून का पालन करेगा । आज का माहौल देख कर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है जब सईंया भये कोतवाल तो डर काहें का ।
पॉलीथिन लगा कर दिया पॉलीथिन मुक्ति का सन्देश