नियम विरूद्ध संचालित हो रहे  विद्यालय एवं संचालक की मनमानियों  के सम्बन्ध में  सीईओ को सौंपा ज्ञापन।        

                                                                        


देहरादून : -- आज दिनांक 2311/2019 को नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा एक ज्ञापन सीईओ देहरादून आशा पैन्यूली को सौंपा गया जिसमे उल्लेख किया गया है कि  सोमनाथ नगर डण्डा लखोण्ड स्थिति सोमनाथ सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल (SNSM) पब्लिक स्कूल में लगभग 150 बच्चे  पढ़ते है इस प्रकार की शिकायत NAPSR को प्राप्त हुई है और शिकायतकर्ता अभिभावकों ने बताया है कि इस सम्बंध मे वो पूर्व मे भी शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत दर्ज करवा चुके हैं किंतु आज दिनांक तक उनके शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग ने नियम विरुद्ध चल रहे स्कूल के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नही करी है इसलिए कारण सभी अभिभावकों को शिकायत लेकर संस्था के पास आना पड़ा है मोहदया जी अभिभावकों के अनुसार जब उन अभिभावकों ने अपने बच्चों का दाखिला कराया था तब उन्हे अवगत कराया गया था कि विद्यालय की मान्यता CBSE बोर्ड से ली गई है  परन्तु अभी उन्हे यह ज्ञात हुआ है कि यह विद्यालय कि मान्यता ली ही नही गई है और जबकि अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम की धारा 2009 एवं 2011 की  धारा 18 (1) धारा 2 की उप धारा (1) के अंतर्गत सभी विद्यालयों को पृथक पृथक मान्यता लेना अनिवार्य है ।                               महोदया ये एक अत्यंत गम्भीर और प्रकरण है अतः नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) आपसे नियम विरुद्ध चल रहे उक्त विद्यालय के खिलाफ उचित वैधानिक दंडात्मक कार्यवाई की मांग करते हुए आपको स्कूल के नियम विरुद्ध चल रहे साक्ष्यों के साथ अभिभावकों के हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र इस आशा से प्रेषित कर रहे हैं कि आप बच्चों के भविष्य व अभिभावकों की परेशानियों को ध्यान मे रखते हुए शीघ्र ही कोई उचित कानूनी  कार्यवाई करे ।  और प्रबन्धक के खिलाफ FRI   भी कराए                                              ज्ञापन देने वालों मे NAPSR के अध्यक्ष आरिफ खान, सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल ,नदीम अहमद, भूरी मलिक, सोनी फैजल इत्यादि शामिल रहे ।