कौन लिखता है खबर, कैसे छपती है अखबारों मे,
इतनी सारी बातें कैसे आ जाती हैं विचारों मे,
एक कोरा कागज कैसे
अखबार का रूप लेकर आ जाता है बाजारों मे,
इन्ही कुछ अनसुलझे सवलों के जवाब जानने NAPSR से जुड़ी टीम के बच्चों ने दैनिक जागरण समूह के i-next अखबार के कार्यालय मे जाकर अखबार की बारीकियां जानी व अखबार को लेकर मन मे उठ रहे सवालों पर भी चर्चा करी । NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, पूर्व महासचिव विशाल चौहान, कार्यकारिणी सदस्य सीमा नरुला के सहियोग से एसोसिएशन से जुड़े अभिभावकों के बच्चों को देहरादून पटेल नगर स्थित inext के कार्यालय ले जाया गया जहां उन्हे अखबारों के खबर से लेकर छपने तक कि बारीकियों से रूबरू करवाया । अखबार की बारीकियों को जानने वालों बच्चों मे ईशान्या उनियाल, अंशिका रावत, ईशान खान, ओम चौहान, कृष नरुला, नमन ठाकुर,अक्षित नरुला व शिवम चौहान ने भाग लिया ।