(देहरादून) नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आसाम के निजी स्कूलों की मनमानियों पर अंकुश लगाने हेतू संस्था द्वारा आसाम मे प्रदेश अध्यक्ष पद पर फनीन्द्र कुमार मेधी को मनोनित किया गया । एसोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करने की शपथ एससोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुदेश उनियाल ने दिलायी । सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने व संचालन राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर ने करी ।
सभा मे मुख्य रूप से संस्था के कार्यकारिणी सदस्य जहांगीर आलम, नीलम उनियाल, रुचि शर्मा ,प्रमोद बेलवाल , कविता खान , इत्यादि शामिल रहे ।
NAPSR ने किया संस्था का विस्तार, फनीन्द्र कुमार होंगे आसाम के प्रदेश अध्यक्ष