NAPSR को मिली बड़ी सफलता !

नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने भेजा 1500 स्कूलों को नोटिस ।
 ज्ञात हो कि दिनांक 23 नवम्बर 2019 दिन शनिवार को NAPSR ने डण्डा लखोण्ड मे चल रहे फर्जी स्कूल की शिकायत सम्बन्धी एक ज्ञापन मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा रानी पैन्यूली को सौंपते हुए अवगत कराया था कि पूरे उत्तराखंड मे इस प्रकार के सैकड़ो स्कूलों का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा एसोसिएशन को आश्वासन दिया गया था कि दो दिन के भीतर ही नियम विरुद्ध संचालित हो रहे ऐसे स्कूलों के खिलाफ उचित कार्यवाही शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी ।



जिसकेपरिणाम स्वरूप ही शिक्षा विभाग द्वारा 1500 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है बता दें कि नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा बच्चों की शिक्षा और अभिभावकों के हित के लिए संघर्ष किया जा रहा है जिसमे NAPSR काफी हद तक सफल भी रहा है फिर वो चाहे NCERT लागू करवाना हो या फीस एक्ट और नियामक आयोग के लिए संघर्ष करना ।



अभी तक NAPSR द्वारा अनगिनत स्कूलों की शिकायतें शिक्षा विभाग, बाल आयोग,  CBSE ,NCPCR, प्रधानमंत्री कार्यालय, से की जा चुकी हैं जिसमे बाल शोषण, फीस व्रद्धि ,कॉशन मनी,निजी स्कूल ट्रांसपोर्ट, बच्चों की सुरक्षा PTA , रिएडमिशन इत्यादि मुख्य शिकायतें रही हैं । इस से पूर्व भी दो बार क्रमशः 22 व 27 स्कूलों को सिर्फ NAPSR की शिकायत पर कार्यवाई से रूबरू होना पड़ा है । एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार ydi सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह सही और ईमानदारी से करने लगें तो हमे अभिभावक संघ बनाने की आवश्यकता ही न पड़े और बच्चों के प्रति हो रही क्रूरता व अभिभावकों का आर्थिक शोषण खत्म हो जाएगा ।